09335168669
 info@meregrahmeremitra.in 

सुख समृद्धि के उपाय

Meregrahmeremitra Logo
7607047780

सुख समृद्धि के उपाय

जीवन में कभी कभी आकस्मिक बाधायें आती रहती है। बहुत प्रयत्न करने पर भी काम नही बन पाता हैं। अकाराण विरोध झेलना पड़ता हैं। परिवार में तनाव उत्पन्न हो जाता है। लाख कोशिश करने पर भी जीवन हतासा और निरासा के बीच झूलता रहता है। अपने बेगाने हो जाते है। यह एक बहुत दुखदाई स्थति है। और मान-अपमान की असहनीय पीडा को न चाहते हुए भी सहना पड़ता है। ऋण भार बड़ जाता है। रोग पीछा नही छोड़ते। नौकरी व्यवसाय में असंतोष पैदा हो जाता है। आप बेहिचक निम्न प्रयोग आस्था और विश्वास के साथ करना प्रारम्भ कर दीजिए। आपका कल्याण होगा और खोया हुआ उत्साह पुनः प्राप्त हो जायेगा।

  • देवी लक्ष्मी के चित्र के समक्ष नौ बत्तियों का घी का दीपक जलायें। यदि काली गये तथा घी तथा आक (अकौड़ा) के फल से प्राप्त रूई से बनाई गई बत्तियों हो तो तत्काल धन का लाभ होगा।
  •   एक पानी वाला जटायुक्त नारियल पर कीमिया सिंदूर, मौली, अक्षत, अर्पित करके पूजन करे। यह क्रिया पूजा-स्थल पर ही बैठ कर करनी चाहिए। बाद में इस नारियल को किसी हनुमान जी के मंदिर में जाकर चढा़ आयें। धन लाभ होगा।
  • श्री महालक्ष्मी देवी का ध्यान करते हुए मस्तक पर शुद्व केसर का तिलक प्रतिदिन लगाने का अभ्यास करे। धन लाभ के समाचान मिलेगें।  
  • शुक्ल पक्ष के शुक्रवार के दिन मॅा लक्ष्मी के मंदिर मे सुगंधित धूप बत्ती, गुलाब तथा चंदन की अगरबत्तियों का दान करे। लाभ होगा।  
  •   व्यवसाय में निरंतर हानि से बचने के लिए बरगद की जड़ मंगलबार या रविवार को ले आयें। सफेद रेशम धागे को लाल चंदन में रगंकर सुखा लीजिए और उस धागें में बरगद की जड़ में बाधकर दुकान के मुख्य द्वार पर बाँध दीजिए। शीघ्र सफलता मिलेगी।
  • यदि धन संचय नही हो पा रहा है। तो किसी शुभ मुर्हुत में लाल रूमाल मे हत्था जोडी बाध कर अपने घर में या दुकान में धन स्थान पर रख दीजिए
  • सुख-समृद्वि पाने के लिए एक घडा लेकर उसे लाला रगं से रंगकर उसके गलें में मौली बांध दें तथा उसमें जटा वाला नारियल बांध कर बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।
  • अगर अचानक धन लाभ की स्थिति बन रही हो किन्तु लाभ नही मिल रहा हो। तो गोपी चंदन की नौ डालिया सुती पीले धागें में बांधकर किसी केले के पेड़ पर गुरूवार को टांग दीजिए।
  • अमावस्या के दिन पीली त्रिकोण आकृति की पताका विष्णु मंदिर में ऊचाई वाले स्थान पर इस प्रकार लगाये कि वह लहराता रहे तो आपका भाग्य शीघ्र ही चमक उठेगा । बर्शते वह झंडा वहा लगा रहे।  
  • शुक्ल पक्ष के सोमबार के दिन एक मुट्ठी वासमती चावल माँ लक्ष्मी का ध्यान करते हुए। बहते जल में प्रवाहित करें। लाभ होगा।  
  • प्रातः एवं सांय काल देवी महालक्ष्मी को हलवा का भोग लगाये तथा प्रसाद वितरण करे। धन का लाभ होगा।
  • धन हानि रोकने के लिए काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर उतार कर घर के उत्तर दिशा में फेक दें।  
  • दुकान कारखाने जाने के पहले गेट के दोनों तरफ गंगा जल छिडकें दिन सौभाग्य दायक व्यतीत होगा।  
  • अवरूद्व धन मार्ग को खोलने के लिए शुक्ल पक्ष के शुक्रवार के दिन शुद्व केसर का तिलक माथे पर लगायें।
  • धर्नाजन के बाद भी यदि धन संचय नही हो पा रहा हो प्रत्येक शनिवार को रोटी में तेल लगाकर काले कुत्तें को खिलायें।  
  • आर्थिक परेशानियों से संघर्ष कर रहे हो तेा किसी मंदिर में दो केले के पौधें लगा दीजिए (नर-मादा) राहात मिलेगी।  
  • अगर कर्ज में फसते चले जा रहे हो तो शमशान के कुंए का जल लाकर किसी पीपल वृक्ष पर चढ़ाकर छः दिन प्रर्थाना करे तो सुखद परिणाम मिलेगा।  
  • धन लाभ के लिए गणेश जी को बेशन का लड्डू चढ़ाकर घर से दुकान या कारखाने जाये तथा कोई भी मीठा फल मंदिर में चढ़ा दें।  
  • प्रतिदिन ताम्र-पात्र में जल भर कर 21 लाल मिर्च के बीज डालकर आर्पण करे। और रूके हुए धन की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करे। सवा तीन रत्ती का पन्ना चांदी की अॅगूठी में जडवाकर कनिष्ठ अंगूली में शुभ मुर्हूत में शुक्ल पक्ष के बुधवार का धारण करे।
  •   शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाये। धन लाभ होगा।
  • चुटकी भर हींग अपने ऊपर से उतार कर उत्तर दिशा की ओर फेक दे तीन छोटी इलायची-श्रीं श्री श्रीं बोले फिर उसे खाकर बाहर जायें |
  • थोड़ी सी साबूत फिटकरी लेकर नजर लगी दूकान पर इकत्त्तीस बार उतार कर उसे किसी चैराहे पर जाकर उत्तर दिशा में फेक दे। सही दिशा निर्धारण बहुत आवश्यक है।