ज्योतिष शब्द ‘ज्योति’ से बना है। ज्योति का सीधा-सादा शब्दिक अर्थ है- प्रकाश, उजाला, रोशनी, चमक, आभा आदि। आकाश मण्डल के ग्रह, नक्षत्र हम पृथ्वीवासियो को यह ज्योति प्रदान करते है। कभी हम दिन में तपते, आग उगलते, पूर्व से पश्चिम की और भागते, छिपते, तेजस्वी सूर्य को देखते है और उससे ऊर्जा ग्रहण करते है तो कभी चमकते-दमकते शीतल चाँद की चांदनी को देखकर झूम उठते है और मन प्रसन्न हो जाता है। मेष, वृष, सिंह, तुला, मकर, मीन जैसे आकार वाले तारक समूह, जिन्हें ज्योतिष में राशियों की संज्ञा दी गई है, यह भी हमें ज्योति प्रदान करते है। धूमकेतु, उल्काये आदि भी हम पर अपनी ज्योति की वर्षा करते है और गहरी छाप छोड़ते है। सच्चाई यह है कि जन्म के समय ‘ज्योति रश्मियां’ ही व्यक्ति के स्वभाव का निर्माण करती है।

Astrology & Best Horoscope

Satisfied Clients Globally

Astrologer Specialist

Complete Vastu Guide

Marriage & Family Problem